Blog

Published on: 10/24/22, 12:20 AM

Parle-G ने 25 साल में क्यों नहीं
बढ़ाई अपनी कीमत..? दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट Parle G ने पिछले 25 सालों में इनकी कीमत नहीं बढ़ाई, क्योंकि एक बार पारले जी ने अपने बिस्किट पैकेट के दाम 50 पैसे बढा दिए थे, Parle G बिस्किट की बिक्री में भारी गिरावट हुई थी
और जिस तरह लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते थे, उसी तरह लाखों लोग Parle G के कीमतों में
बढोतरी का विरोध किया था।

Published on: 9/30/22, 3:16 AM